अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार

भोपाल । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम सम्पत्ति संबंधी माल मुलजिम की तलास हेतु थाने से मय वाहन के रवाना हुए। भ्रमण दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रवि खत्री पिता शंकर खत्री जो ग्राम कलारा में रहता है अपनी सिल्वर रंग की सफारी गाडी से देशी शराब के क्वाटरों को लेकर कलारा से भोपाल किसी को देने के लिये जायेगा । 
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बाबू गुर्जर निवासी कलारा के लिये कार्य करता है। बाबू गुर्जर सफारी को रूकता देख मौके का फायदा उठाकर भाग निकला उक्त प्रकरण में बाबू गुर्जर फरार है।