वन्दे मातरम गान आयोजन की भव्यता के प्रति उदासीनता का भाव |

वंदे मातरम राष्ट्र के सम्मान में गाया जाने वाला वंदे मातरम , जो बल्लभ भवन स्थित उद्यान पर हर माह के 1 तारीख को गाए जाने वाला कार्यक्रम के प्रति कर्मचारी अधिकारी और नेताओं ने उसके प्रति अरुचि जाहिर की धीमे धीमे उसकी भव्यता मंद पड़ती जा रही है | फीकी पड़ी वन्दे मातरम गान आयोजन की भव्यता |मुख्य मंत्री सहित कोई मंत्री नहीं हुआ शामिल मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित कुछ अधिकारी रहे मौजूद | कार्यक्रम में कर्मचारी भी रहे नदारद | वन्दे मातरम गान कार्यक्रम के भव्य स्वरूप का किया था वादा